संदिग्ध परिस्थित में युवती का मिला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

अनपरा सोनभद्र।अनपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लाल टावर में संदिग्ध परिस्थित में युवती का मिला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है। पुलिस मौके पे पहुँची शव को कब्जे ले अन्त्य परीक्षण के लिये भेज जांच में जुटी। बताते चले कि
अनपरा थाना क्षेत्र के लाल टावर पुल के नीचे मिला युवती का शव जिसकी पहचान -आशा कुमारी (18वर्ष) पुत्री राम रूप खरवार के रूप में हुई।
अनपरा एसएचओ विजय प्रताप सिंह ने बताया शव को पीएम के लिये भेजा जा रहा है,रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बता पाउँगा।

Translate »