कूटरचित कृत्य कर पीएम आवास का पैसा लेने के मामले में डीएम के निर्देश में संयुक्त समिती ने किया जाँच

जाँच रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया दोषी के कार्यवाही के साथ ही प्रथम किश्त की धनराशि वापस करने की होगी कार्यवाही

चोपन। जनपद सोनभद्र के आदर्श नगर पंचायत चोपन निवासी सावित्री देवी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (नगरीय) में उदय विश्वकर्मा पुत्र मीना देवी (पूर्व सभासद वार्ड 02) निवासी चोपन सोनभद्र द्वारा गलत तरीके से आवास का लाभ लिये जाने की शिकायत जिलाधिकारी/उपजिलाधिकारी से साक्ष्य सहित जनसुनवाई के मध्यम व फोन से सूचना दिया गया था। जिसको संज्ञान में लेते हुये जिलाधिकारी सोनभद्र ने उक्त शिकायत के क्रम में जांच शिकायतकर्ती सावित्री देवी की मौके पर मौजूदगी में परियोजना अधिकारी, डूडा-सोनभद्र एवं सिटी मिशन मैनेजर डूडा-सोनभद्र तथा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत चोपन-सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से की गयी जिसमें क्रम में मौके पर यह पाया गया कि उदय विश्वकर्मा को प्रधानमंत्री आवास योजना (नगरीय) में आवास स्वीकृत कर रू0 50,000/- (पचास हजार) मात्र प्रथम किश्त प्रदान किया गया था किन्तु उदय विश्वकर्मा द्वारा मकान के नींव का कोई भी काम नहीं कराया गया है। इतना ही नहीं इनके द्वारा अपने जमीन व मकान के जगह किसी और के मकान के सामने खडे़ हो कर द्वितीय किश्त हेतु जियो टैग भी करा लिया गया है।जो कि पूर्णतः गलत है जिसमें जाँच अधिकारी द्वारा प्रथम दृष्टया दोषी पाये गये हैं। संयुक्त समिति जांचकर्ता द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (नगरीय) में कूटरचित कृत्य करने हेतु प्राप्त की गयी प्रथम किश्त की धनराशि वापस करने की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही जाँच अधिकारी द्वारा कहा गया कि यह जाँच जिलाधिकारी महोदय को सौंपा जायेगा।जाँच अधिकारी द्वारा नगर में निर्माण कराये जा रहे आवास की जाँच भी किया नगर के हाईडिल कॉलोनी में आवास की जाँच की काफी तारिफ़ कि उनके द्वारा कहा गया आवास निर्माण काफी सुंदर लोगों ने घर बनाया है कुछ लोगों के अधूरे निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करवाने का आदेश दिया।

Translate »