फारेसगार्ड पर तेन्दु पत्ता श्रमिकों से पैसा वसुलने का आरोप

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी।छत्तीसगढ़ प्रान्त के सीमावर्ती जंगल से सटे शीशटोला के जंगल मे पत्ती तुडान करने गये तीन श्रमिकों ने वन विभाग के कर्मचारी पर पैसा वसूलने का आरोप लगाया है।ग्रामीणों का आरोप है कि वन कर्मी ने धमकी देकर पैसा वसूला है।

छत्तीसगढ़ के ग्रामीण देवकुमार, मोनू , रामायण ने बभनी के शीशटोला रेंज मे तैनात वन कर्मी पर धन उगाही का आरोप लगाया है।ग्रामीणों का आरोप है कि शनिवार को सीमा के जंगल पर तेन्दु पत्ता तोड कर मोटर सायकिल से वापस जा रहे थे शीशटोला रेंज मे तैनात वन कर्मी द्वारा गाड़ीयो को रोक लिया ।और पत्ती और गाडी रख लिया और पैसे की डिमाड की।मजबूर ग्रामीणों गाड़ी और पत्ती छुडाने के लिए 21300 रूपये दिए तब जाकर गाड़ी और पत्ती छुटी।फारेसगार्ड सुरेन्द्र यादव ने बताया कि लोग छत्तीसगढ़ पत्ती ढुलाई कर रहे है रोकने पर लोगो ने झुठी शिकायत की है।

मामले की जानकारी नही है।मामले की जाच कराया जाएगा।

अवध नारायण मिश्रा
वन क्षेत्राधिकारी बभनी

इनसेटः

सीमावर्ती क्षेत्र मे तेन्दु पत्ता की हो रही कालाबाजारी

बभनी।वनक्षेत्र के घघरी,शीशटोला आसनडीह रन्दह सीमावर्ती क्षेत्र मे तेन्दु पत्ता की कालाबाजारी हो रहा है बावजूद विभाग के लोगों द्वारा ठोस कार्यवाही न करना चर्चा का विषय बना हुआ है।

Translate »