लाकडाऊन के दौरान बभनी में मनरेगा के तहत 4945 मजदूरों को मिल रहा रोजगार।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

गांवों में और मजदूरों को रोजगार देने का किया जा रहा प्रयास- प्रदीप पांडेय (खंड विकास अधिकारी)

बभनी। वैश्विक कोरोना महामारी को लेकर लगे लाकडाऊन के दौरान सरकार के द्वारा ग्रामीण मजदूरों को मनरेगा के तहत चल रहे विकास कार्यों को लेकर सरकार के द्वारा रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिससे हर गरीब आदमी अपने परिवार का जीविकोपार्जन कर सके वहीं छत्तीसगढ़ सीमा से सटे विकास खंड बभनी में अबतक 4549 गरीब परिवारों को रोजगार दिया जा रहा है।इस समय गांवों में बावली कूप आवास सड़क पशुशेड शौचालय पुलिया समेत अन्य तरह के विकास कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं। खंड विकास अधिकारी प्रदीप पांडेय ने बताया कि हमारे विकास खंड में इस समय कुल 4945 मजदूरों को रोजगार दिया जा रहा है और अधूरे विकासकार्य तेजी से पूरा कराए जा रहे हैं और प्रयास किया जा रहा है कि क्षेत्र में अधिक से अधिक गरीब परिवारों को रोजगार दिया जा सके जिससे किसी को आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े।

Translate »