शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- लाकडाउन-4 के दौरान पिछले दो महीने से कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से सोशल डिस्टेटिंग को ध्यान में रखकर जारी की गई नियमावली के अनुसार प्रदेश में सभी मंदिर,मस्जिद,चर्च,गुरुद्वारा समेत सार्वजनिक स्थल बंद किए गए हैं। कोरोना को हराने के लिए मस्जिद से मुस्लिम धर्म के धर्म गुरुओं के द्वारा ईद की नमाज घर में ही पढने की अपील किया गया था। सोमवार को ईद पर्व के मद्देनजर पुलिस क्षेत्राधिकारी राम्अशीष यादव व थाना प्रभारी भुनेश्वर पांडेय व चौकी प्रभारी जयप्रकाश शर्मा दल-बल के साथ मस्जिद व ईदगाह पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया जिससे लोग एकत्रित न हों मस्जिद में कुछ लोगों के द्वारा नमाज़ अदा की गई और अन्य मुस्लिम भाइयों ने घरों में ही नमाज़ अदा की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal