खलियारी/ ( सोनभद्र) / श्याम सुन्दर पाण्डेय-
रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोरियां के चौकीदार जय नारायण पिता राम दुलारे के दो लड़कियों की शादी के लिए अलग अलग दो जगहो से बरात रविवार की रात्रि में डोरियां में आई हुई थी। जिसमें से एक बरात वाले दूल्हा जो संकठा निवासी मूंगेहरि थाना घोरावल जिला सोनभद्र के निवासी थे। संकठा ने अपनी पहली शादी को छिपाकर दूसरी शादी करने के लिए डोरियां में बरात लेकर आए थे। जिसका पता पहली पत्नी गुंजा देवी को लग गई। और पहली पत्नी गुंजा देवी ने घोरावल थाना से पुलिस लेकर रायपुर पुलिस के साथ डोरियां गांव में पहुंच गई ।जिसे देखकर बारातियों में हलचल मच गई। और पुलिस को देखते ही सेहरा बाधे दूल्हा सेहरा खेत में फेकते हुए दूल्हा बराती वहां से भाग निकले। जिस संबंध में संकठा की पहली पत्नी गुंजा से फोन पर वार्ता किया गया, तो गुंजा द्वारा बताया गया कि मैं भावा गाव थाना मडिहान जिला मिरजापुर के रहने वाली हू हमारी शादी 3 जून 2017 में संकठा के साथ हुआ था जिसका मिर्जापुर न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। और संकठा के द्वारा मेरी शादी को छुपा कर झूठ बोलकर चोरी में दूसरी शादी डोरियां गांव के जयनारायन के लड़की के साथ कर रहे थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal