कोन (सोनभद्र)
ग्राम पंचायत बागेसोतीस्थित सिंगा टोले के वन भूमि पर हुए ब्यापक कटान स्थानीय लोगों के लिए एक पहेली बनी हुई है। लोग बाग यह नही समझ पा रहे है की इतनी मात्रा में पेंडो की कटाई किसके द्वारा व किसके संरक्षण में किया गया ।मौके से करीब पन्द्रह टाली लकड़ी बरामद कर कोन स्थित वन कार्यालय में लाया जा चुका है। जबकि कुछ लकड़ी मौके पर भी है।स्थानीय लोगों को इसकी गहराई से जानने की उत्सुकता है कि इतना बड़ा कारनामा बिना किसी विभागीय अधिकारी कि मिली भगत के बिना सम्भव नही हो सकता दूरभाष से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो वन क्षेत्राधिकारी कोन ने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।हलाकि क्षेत्र में पेड़ो की कटान के लेकर तरह तरह की चर्चाएं जारी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal