ईद ऊल फितर के मद्देनजर पुलिस ने डाला मस्जिद पहुँच कर जायजा लिया

डाला/सोनभद्र(गिरीशचन्द्र त्रिपाठी)-उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोरोना महामारी की वजह से जारी की गई नियमावली के अनुसार प्रदेश में कुछ जगहों को छोड़कर सभी मंदिर,मस्जिद,चर्च,गुरुद्वारा समेत सार्वजनिक स्थल बंद किए गए हैं ।इसी के मद्देनजर डाला चौकी प्रभारी चंद्रभान सिंह ने डाला मस्जिद पहुंच कर जायजा लिया जिससे लोग एकत्रित न हों इसके पुर्व में मस्जिद से भी यह फरमान हुआ था की सभी अपने अपने घर में ही नमाज अदा करें ।

Translate »