
सोनभद्र।नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) का खड़िया क्षेत्र कोविड 19 जनित वैश्विक महामारी के चलते उत्पन्न विकट परिस्थितियों में निकटवर्ती क्षेत्र में निवासरत जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहा है ।
इसी क्रम में खड़िया क्षेत्र ने रविवार को ग्राम चिल्काडांड के बस स्टैंड और काली मंदिर बस्ती में निवासरत जरूरतमंद परिवारों में 40 किट रसद सामग्री वितरित की ।
गौरतलब है कि खड़िया क्षेत्र ने सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत अभी तक कुल 1939 किट रसद सामग्री, 4250 मास्क व 180 लीटर सैनिटाइजर वितरित किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal