”मास्क पहनना’ करोना से बचने का सबसे अच्छा उपाय- आशु

-“मास्क पहनो इंडिया” के तहत सोनभद्र युवा कांग्रेस का चल रहा है अभियान।

– लॉक डाउन के 61वे दिन युवा कांग्रेस ने अदलगंज में बांटा मास्क।

– सोशल डिस्टेंस व स्वछता के बारे में लोगों को किया जागरूक।

– लोगों से बस-बचाव के रहने का किया अपील ।

सोनभद्र।आज 24 मई 2020 को भारतीय युवा कांग्रेस सोनभद्र द्वारा राबर्ट्सगंज विधानसभा के अदलगंज ग्राम में लोगों को जागरूक करने का काम किया गया । युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) के नेतृत्व में लोगों को मास्क बाटकर उनको जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंस ,स्वच्छता, रखरखाव एवं मास्क पहनने के लिए जागरूक किया गया ।

लॉक डाउन के 61वे दिन युवा कांग्रेस ने अदलगंज में युवा कांग्रेस के जिला महासचिव अखिलेश पांडे के साथ मिलकर मास्क बाटा व लोगों को जागरूक करने का काम किया ।आशु दुबे ने कहा कि युवा कांग्रेस का लगातार “मास्क पहनो इंडिया ” माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन जी द्वारा अभियान चलाया गया जिसमें राष्ट्रीय नेतृत्व के मिलिंद गौतम जी ,विनीत कंबोज जी, तनु यादव जी ,युवा कांग्रेस पूर्वी जोन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी द्वारा लगातार हम लोगों को सुझाव दिए जा रहे हैं , सोनभद्र युवा कांग्रेस लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ मास्क भी वितरित करने का काम कर रहा है ।आशु दुबे ने कहा कि हमारे जिले के कोरोना वेरियर्स की बहुत बड़ी भूमिका है जिसमें हमारे डॉक्टर ,पुलिसकर्मी ,मीडिया कर्मी ,सफाई कर्मी सारे लोग दिन-रात मेहनत कर सोनभद्र को बचाने की जद्दोजहद में लगे हैं ,इन सभी लोग का युवा कांग्रेस आभार व्यक्त करता है ।हमारे जिले के आम-जनमानस ने भी एक अच्छा उदाहरण पेश किया है अभी तक हमारा जनपद काफी मात्रा में बचा हुआ है । इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों मे राबर्ट्सगंज विधानसभा अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा , विधानसभा महासचिव कामेश्वर यादव ,जिला सचिव दीपक कोहली उपस्थित रहे ।

Translate »