सुशील कुमार

जमालपुर।
स्थानीय थाना के एकेएस मार्का ईट भट्ठा पर काम के दौरान 55 वर्षिय मजदूर की मडहे मे मौत हो गयी जिसकी सूचना मिलते ही परिजनो मे कोहराम मच गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेमरां गांव निवासी काशी बियार करीब 6 वर्षों से एसकेएस मार्का ईट भट्ठा पर कार्य कर रहा था की दोपहर ईट के लिए मिट्टी तैयार करने के बाद अपने मडहे मे चला गया और अचानक तबियत खराब हो गयी जिसके दौरान उल्टी होनी शुरु हो गयी जिसकी हालत नाजुक देख परिजनो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर ले आए जहां चिकित्सकों ने देखते ही अधेड को तुरंत मृत घोषित कर दिया जिसकी सूचना मिलते ही परिजनो मे कोहरा मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक की पत्नी उर्मिला, पुत्र रामकेश व गोविंदा सहित तीनो पुत्रीयो का रो रो कर बुरा हाल हो गया। अकस्मात हुए मजदूर की मौत को लेकर लोगो मे तरह-तरह की चर्चा की जा रही है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal