
डाला/सोनभद्र(गिरीशचन्द्र त्रिपाठी)-
अपनी जान जोखिम में डालकर रोगियों के जीवन की रक्षा कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सकों को सम्मानित करते हुए प्रेस क्लब डाला ने गुरमुरा के चिकित्सालय में स्वास्थ्य कर्मचारियों को अंगवस्त्र और प्रमाण पत्र देकर कोरोना योद्धा का बढ़ाया मनोबल । प्रेस क्लब डाला के अध्यक्ष नीरज पाठक के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच कर चिकित्सकों,कोरोना वारियरर्स को सम्मानित करते हुए कहा कि चिकित्सकऔर स्वास्थ्य कर्मी अपना जीवन संकट में डाल कर जनता के जीवन की रक्षा कर रहे हैं l उनका इंसानियत के प्रति उपकार कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता । आपको बताते चलें कि डाला प्रेस क्लब लगातार महामारी के काल में ढाल बनकर जन मानस की सेवा में समर्पित भाव से सेवा कार्यों में संलग्न है।
इस दौरान डॉक्टर ए के गुप्ता,रामजी दुबे, डॉ योगेश कृष्ण, अशोक चौबे, जगदीश तिवारी, ईश्वर जयसवाल, शशि चौबे,शाहनवाज हुसैन, सनोज तिवारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal