बच्चों व शिक्षकों ने विश्व जैव विविधता दिवस पर हुआ आन लाइन गोष्ठी का आयोजन

सतीश चंद्र मिश्र

अदलहाट मिर्जापुर।
क्षेत्र के विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल कौड़ियाकला अदलहाट में शुक्रवार को स्कूल के बच्चों व शिक्षकों ने विश्व जैव विविधता दिवस पर आयोजित आन लाइन गोष्ठी में महत्वपूर्ण विन्दुओं पर प्रकाश डाला।इंटर के छात्र व छात्रा शिवानी पटेल,अनुष्का द्विवेदी, शिवांगी मिश्रा,वैभव आदि बताया कि प्राकृतिक एवं पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में जैव-विविधता का महत्व देखते हुए ही जैव-विविधता दिवस को अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है।
इसमें विशेष तौर पर वनों की सुरक्षा, संस्कृति, जीवन के कला शिल्प, संगीत, वस्त्र-भोजन, औषधीय पौधों का महत्व आदि को प्रदर्शित करके जैव-विविधता के महत्व एवं उसके न होने पर होने वाले खतरों के बारे में जागरूक करना है।विद्यालय के चेयरमैंन डॉ0 नागेंद्र प्रसाद द्वितीय ने अपने आन लाइन संबोधन में बताया कि पेड़ ही हमारे भगवान हैं।इस लिए पेड़ो की रंक्षा करना सभी की जिम्मेदारी है।जैव-विविधता के कमी होने से प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, सूखा और तूफान आदि आने का खतरा और अधिक बढ़ जाता है। इसलिए जरूरी है कि हम जैव-विविधता के प्रति गंभीर हों और कार्य करते हुए अपने व्यवहार में इसे प्रकट करे।

Translate »