घर से कुछ दूर स्थित कुएं में गिरने से डेढ वर्षीय मासूम की हुई मौत

रवि कुमार सिंह

दुद्धी-सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के सुखड़ा गांव में स्थित एक कुएं गिरने से मासूम बालक की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाबत जानकारी में मृतक के दादा ने बताया कि डेढ़ वर्षीय कृष्णा कुमार (नाती ) पुत्र गोरखनाथ निवासी ग्राम सुखड़ा खेलते खेलते घर के बाहर स्थित कुएं के पास पहुंच गया और वह कुएं में गिर गया जिसकी कुएं में डूबने से मौत हो गई। जिस वक्त यह घटना घटी उस दौरान मृतक मासूम की माँ खाना बना रही थी। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा कर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया एवं पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। मासूम बालक की मौत से परिजनों सहित गांव में मातम छाया हुआ है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Translate »