जिले में एक और कोरोना मरीज मिलने से बढ़ी संख्या

ओम प्रकाश मिश्रा

मीरजापुर।

आज जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में जनपद में कुल 23 कोरोना (कोविड-19) एक्टिव केस हैं जो कोविड- एल 01 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विंध्याचल चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराए गए हैं उन्होंने बताया कि कछवा डीह, महवा पहाड़ा, सागरपुर मुजेहरा, जफरपुरा, पचेवरा, खजूरी, इमिरती पड़री, नकहारा, परमानपुर पूर्व से ही हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित है। वहीं वर्तमान में नवीन पॉजिटिव केस के दृष्टिगत ग्राम नौडिहा लालपुर थाना मड़िहान को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया हैं।
जिलाधिकारी ने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न स्थानों जिसमें सूरत, अहमदाबाद, अजमेर, भरूच, दडकौर, राजकोट, मेहसरान (गुजरात), कोसीकला, मथुरा से मिर्जापुर प्रस्थान कर अब तक आए हुए कुल 11 स्पेशल श्रमिक ट्रेनों के द्वारा विभिन्न जिलों के 10422 प्रवासी यात्री जनपद में आए जिन्हें उनके संबंधित जिलों में सकुशल बसों के द्वारा रवाना किया गया। सभी यात्रियों को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई तथा लंच पैकेट व पानी का बोतल देने के बाद उन्हें अपने-अपने जिलों को भेजा गया।

Translate »