उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ ही सोनभद जिले के श्रमिकों/नागरिकों को रेलवे स्टेशन राबर्ट्सगंज पहुंचे ।

सोनभद्र। दनकौर-गौतमबुद्ध नगर-दिल्ली सीमा से विशेष श्रमिक ट्रेन द्वारा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ ही सोनभद जिले के श्रमिकों/नागरिकों को रेलवे स्टेशन राबर्ट्सगंज पहुंचाया गया। फिर इसके बाद दनकौर-गौतमबुद्ध नगर-दिल्ली से ट्रेन द्वारा भेजे गये मजदूरों/नागरिकों को सरकारी रोडवेज की बसों से साईं मेडिकल कालेज सजौर पहुंचाया गया, जहां मजदूरों/नागरिकों को खाना, पानी की व्यवस्था के साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद लगभग 05 रोडवेज/प्राइवेट की बसों से गन्तब्य के लिए रवाना किया गया। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव स्वयं रेलवे स्टेशन राबर्ट्सगंज पहुंचकर दनकौर-गौतमबुद्ध नगर-दिल्ली से श्रमिकों/नागरिकों को लेकर आने वाली विशेष रेल का स्वागत किया और रेलवे स्टेशन से साईं मेडिकल कालेज राजबर्ट्सगंज पहुंचाया और खाना, पान व स्वास्थ्य परीक्षण के बाद प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए पानी आदि की व्यवस्था के साथ गन्तब्य के लिए रवाना किया। विशेष श्रमिक रेल से सोनभद्र जिले के रेलवे स्टेशन राबर्ट्सगंज पर कुल 169 श्रमिक/नागरिक आये, जिनमें से सोनभद्र जिले के 108, महोबा के 2, गोरखनपुर के 2, वाराणसी के 1, झारखण्ड प्रदेश के 41, मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के 10 व बिहार के 5 कामगार/नागरिकों को रवाना किया गया। सोनभद्र जिले के 108 मजदूरों/नागरिकों को बड़ा राशन किट, जिसमें 10 कि0ग्रा0 चावल, 10 कि0ग्रा0 आटा, 2 कि0ग्रा0 दाल, 5 कि0ग्रा0 आलू, 2 किलो भूजा हुआ चना, 1 लीटर तेल, नमक, मसाला, हल्दी आदि का राशन किट देकर रवाना किया गया। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।

Translate »