कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को रिहा करने व बसों से श्रमिको को उनके गंतव्य स्थान तक पहुचाने की मांग को लेकर कांग्रेसियो का धरना प्रदर्शन

सोनभद्र। यूपी सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों एवं तानाशाही रवैया और कांग्रेस द्वारा प्रवासी मजदूरों को घर तक पहचाने के लिए उपलब्ध कराई गई बसों को रोकने तथा व्यवस्था में लगे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार उर्फ लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में आज जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रामराज गोड़ व जितेंद्र पासवान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा धरना दिया गया।

इस धरने को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि सूबे की योगी सरकार मजदूर विरोधी है जो कांग्रेस द्वारा दी गयी बसों को आगरा व गाजियाबाद में रोक दिया है और प्रदेश अध्यक्ष को गिरफ्तार करके अपनी नीति को स्पष्ट कर दिया है। हमारी मांग है कि प्रदेश सरकार प्रदेश अध्यक्ष को छोड़ते हुए सभी बसों को मजदूरों सहित उनके गन्तव्य तक जाने का आदेश जारी करें।

वही जितेन्द्र पासवान ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी अपना विरोध दर्ज कराते हुए शासन से मांग करती है कि यूपी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को तत्काल रिहा किया जाय । इसके साथ ही उन पर लगाई गई समस्त धाराओं को तत्काल हटा लिया जाय। जिन प्रवासी मजदूरों को आगरा के राजस्थान की सीमा बसों के माध्यम से उनके घरों को जाने हेतु आने वाली बसों को अनुमति प्रदान किया जाय।

इस सन्दर्भ में धरने पर बैठने वालो में प्रमुख रूप से नामवर कुशवाहा , जगदीश मिश्रा , राजीव त्रिपाठी , शालिग्राम कन्नौजिया , विमला देवी , सुनील कुमार , हरिशंकर आदि लोग शामिल रहे।

Translate »