ओम प्रकाश मिश्रा
मिर्ज़ापुर
नोवेल कोरोना वायरस ” COVID – 19 ” के संक्रमण के दृष्टिगत पूरे भारत में किये गये दिनांक 25.03.2020 से किये गये लॉकडाउन के 57 वें दिन जनपद मीरजापुर में श्रमिक स्पेशल ट्रेन 09271 से कुल 905 श्रमिकों को गुजरात से जनपद मीरजापुर वापस लाया गया । ट्रेन आज को समय 07.05 बजे जनपद मीरजापुर रेलवे स्टेशन पहुंची, स्टेशन पर ट्रेन के आते ही अपर पुलिस अधीक्षक नगर, सिटी मजिस्ट्रेट, चिकित्सा अधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, थाना प्रभारी कोतवाली कटरा सहित रेलवे विभाग के उपस्थित अधिकारीगण व ड्यूटीरत अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा आने वाले श्रमिको का तालियों से स्वागत किया गया, आगन्तुकगण श्रमिकगण ने प्रसन्नतापूर्वक तालियों का जबाब दिया, अधिकारीगण द्वारा स्वयं दिशा निर्देश लाउडहेलर के माध्यम से एनाउन्स किया । तत्पश्चाचत उनको क्रमशः सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए कोचवार ट्रेन से बाहर लाया गया, प्रत्येक कोच के लिए अलग से आरक्षीगण का डिप्लायमेंट किया गया है। वहाँ उपस्थित चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा सभी की थर्मल स्क्रिनिंग/प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । इसके बाद प्रशासन की तरफ से फूड पैकेट व पानी की बोतल दिया गया।आगन्तुक कामगार/ श्रमिकगण इस व्यवस्था से अत्यन्त प्रसन्न व अभिभूत दिखे। जिनका जनपद वार विवरण निम्नवत है। जनपद जौनपुर 43, आजमगढ़ 12, अंबेडकरनगर , मऊ 24, भदोही 30, वाराणसी 27, गाजीपुर 4, चंदौली 37, बलिया 32, सोनभद्र 473, गोरखपुर 15, मिर्जापुर 48, ललितपुर 36, चित्रकूट 3, जालौन 27, संत कबीर नगर 4, सिद्धार्थनगर 3, कानपुर 35, देवरिया 16, फैजाबाद 25, बस्ती 6, कुशीनगर 7 श्रमिक/कामगार थे, जिन्हे प्रशासन द्वारा लगायी गयी 27 बसों में बैठाकर उनके गन्तव्य के लिए रवाना किया गया ।
प्रवासी श्रमिको के विशेष ट्रेन से आगमन के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी थी, इसके अतिरिक्त एम्बुलेन्स/फायर बिग्रेड का भी इंतजाम किया गया है तथा 10 मुख्य आरक्षी/आरक्षी को रिजर्व रूप में एवं क्यूआरटी ड्यूटी में लगे आरक्षियों को पीपीई किट व अन्य संसाधन प्रदान किया गया है । ड्यूटीरत समस्त पुलिस कर्मियों को सुरक्षा की दृष्टि से ग्ल्वस, मॉस्क को धारण करने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए समय-समय से सेनेटाइज होने के भी निर्देश दिए गए है ।