ऋषभ दुबे

मड़िहान।
तहसील क्षेत्र के धनावल गांव के एक युवक के जाँच में कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया । बताया जाता है कि धनावल गांव का एक युवक मुम्बई गया था जो कि 14 मई को ट्रेन से मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर उतरकर मड़िहान में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर थर्मोस्क्रेनिंग की जांच कराया जहां टेम्परेचर 110 रहा जिस पर डॉक्टरों ने एल एस वाहन को बुलाकर मण्डलीय अस्पताल भेजा जहां से सेम्पलिंग ट्रामा सेन्टर भेजकर कराया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव निकला। कोरोना पॉजिटिव जानकारी मिलते ही गांव और क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal