काली पट्टी बांधकर भाकपा कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

-काली पट्टी बांधकर भाकपा कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध ।
– मजदूरों के हीत में 15 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा प्रशासन को ।
-भाकपा का मजदूरों के हीत में राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम

सोनभद्र।आज मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रव्यापी आवाहन पर जिले में भी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए 15 सूत्रीय मांग को लेकर अपने अपने घरों में ही काली पट्टी बांध कर धरना देते हुए प्रतिरोध दर्ज कराया और पार्टी के जिला नेतृत्व ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर महामहिम राष्ट्रपति व महामहिम राज्यपाल महोदय के नामित मांग पत्र को प्रशासन को भी सौंप । जहाँ पार्टी के जिला सचिव ने कहा कि अनियोजित लाक डाउन के चलते मजदूरों को मौत के मुँह में धकेल दिये जाने , उन्हें घरों तक पहुंचाने में केन्द्र व राज्य सरकार की विफलताओं , श्रम कानून में मजदूर विरोधी बदलाव , रोजगार और राशन उपलब्ध करने में सरकारों की कमी,किसानों की फसल बर्बादी और बिकवाली में उसे राम भरोसे छोड़ देने , घोषित सरकारी योजनाओं की भी राहत सभी तक न पहुंचाने, पेट्रोल/डीज़ल की किमतों में लगातार बढ़ोतरी , केन्द्र सरकार द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज में देश व जनता के साथ की गयी धोखाधड़ी तथा कोरोना संकट काल के दौर मे भी सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने आदि के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के केन्द्रीय आवाहन पर आज धरना/ प्रदर्शन किया गया । जिले के कई हिस्सो में पार्टी के साथी इस प्रतिरोध दिवस में भागीदारी तय किये । आर के शर्मा ने बताया नगवां क्षेत्र में चंदन प्रसाद व गुलाब निडर के नेतृत्व में राबर्टसगंज क्षेत्र में बसावन गुप्ता, एडवोकेट अशोक कुमार कन्नौजिया व मो० हनीफ के देखरेख में, ओबरा क्षेत्र में लालता प्रसाद तिवारी व राम लाल के देखरेख में, रेनूकोट क्षेत्र में राजेन्द्र प्रसाद , कन्हैया लाल व एस एस मिश्रा के देखरेख में , अनपरा व शक्तिनगर क्षेत्र में मुन्नी लाल दिनकर, अनुप जायसवाल व मनसुख पटेल के देखरेख में और चोपन क्षेत्र मे मेरी स्वयं की देखरेख में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज प्रतिरोध दर्ज कराया । आज के इस कार्यक्रम के तहत पार्टी ने प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक ससम्मान पहुंचाने के साथ उन्हें १०,००० रु० बतौर खर्चा यात्रा खर्च भी दिया जाय। श्रम कानून को पूर्व की भाँति चलने दिया जाय। सभी को राशन उपलब्ध कराया जाय। पेट्रोल , डीज़ल के बढ़ते दामों को रोका जाय।सभी की कोरोना जाँच और इलाज मुफ़्त कराया जाय आदि जैसै 15 मांगों को प्रमुखता से उठाया गया है और सरकार से इस पर तत्काल ठोस उपाय करने की आशा व्यक्त की गयी है ।
ज्ञापन देने के दौरान दिनेश्वर बर्मा , अमर नाथ सूर्य , संजय रावत , कमला प्रसाद मौजूद रहे ।

Translate »