सोनभद्र।आज 19 मई 2020 को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा जी के आह्वान पर पूरे प्रदेश के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर परिवार के सदस्यों के साथ एकदिवसीय धरने पर बैठे ,

इसी क्रम में जन अधिकार पार्टी के मिर्जापुर मंडल अध्यक्ष भागीरथी सिंह मौर्य अपने आवास पर परिवार के सदस्यों के साथ धरने पर बैठे ।
मंडल अध्यक्ष भागीरथी सिंह मौर्य ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में एवं लॉक डाउन में फंसे सभी श्रमिकों को बिना शर्त उनके घरों तक तत्काल पहुंचाए जाने , श्रमिकों से किसी प्रकार का शुल्क न लिए जाने , श्रमिकों को जीविका का साधन मुहैया कराए जाने , किसानों को उनकी उपज का समर्थन मूल्य बिना किसी बिचौलिया के उपलब्ध कराए जाने , छोटे व मझोले किसानों का कर्ज माफ किए जाने एवं सब्जी उत्पादकों एवं विक्रेताओं व फुटकर विक्रेताओं को बिना ब्याज का कर्ज उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने घरों पर परिवार के सदस्यों के साथ धरना प्रदर्शन किया । मंडल अध्यक्ष ने बताया कि मंडल प्रभारी दिनेश वर्मा , सोनभद्र जिला अध्यक्ष आदित्य मौर्य , महामंत्री रविरंजन शाक्य , महिला जिला अध्यक्ष रानी सिंह , मिर्जापुर जिलाध्यक्ष ई0 के0 सी0 मौर्य , भदोही जिलाध्यक्ष सौरभ मौर्य , चन्द्रशेखर मौर्य ,कार्तिकेय , श्रीपति विश्वकर्मा, मंगला प्रसाद मौर्य , जसवंत सिंह , गिरजा प्रसाद , सुनील कुमार सहित सैकड़ों पदाधिकारी / कार्यकर्ता अपने घरों पर परिवार के साथ धरना प्रदर्शन किए ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal