सब मिलकर हराएंगे करोना को -(आशु)

सोनभद्र।आज भारतीय युवा कांग्रेस सोनभद्र ने ” मास्क पहनो इंडिया ” के तहत अपने चल रहे अभियान के तहत ओबरा विधानसभा में गुरमा के मीना बाजार में लोगों को मास्क बाट कर जागरूक करने का काम किया ।

संगठन के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) के नेतृत्व में उन्होंने स्थानीय लोगों को मास्क वितरित करते हुए जागरूक करने का भी काम किया , आशु दुबे ने कहा कि लोगों को एक दूसरे से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाते हुए काम करना चाहिए , दिन में 10 से 12 बार हाथ को जरूर धुलना चाहिये , मास्क का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा जितना कर सकते हैं उतना करें मास्क पहनने से संक्रमित होने की संभावना कम हो जाती है ।

अपने राष्ट्रीय अध्य्क्ष श्री निवासन जी द्वारा चल रहे अभियान के तहत व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विनीत कंबोज जी , मिलिंद गौतम जी, तनु यादव जी व उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस पूर्वी जोन के अध्यक्ष डॉ0 नीरज तिवारी जी द्वारा चल रहे अभियान में युवा कांग्रेस सोनभद्र लगातार मास्क वितरण का काम कर रहा है ।आशु दुबे ने कहा कि हमारे जिले के कोरोनावायरस मुख्य रूप से डॉक्टर ,पुलिसकर्मी ,मीडिया कर्मी और सफाई कर्मी सारे लोग दिन-रात मेहनत कर सोनभद्र को बचाव में लगे हुए हैं यह हर व्यक्ति का दायित्व होता है कि इस समय जितनी मदद कर सके लोगों को एक-दूसरे की मदद करना चाहिए युवा कांग्रेस का ये अभियान विगत 50 दिनों के ऊपर से चला रहा है और साथियों के सहयोग से यह संभव हो पा रहा है । मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में विधानसभा राबर्ट्सगंज अध्य्क्ष श्रीकांत मिश्रा , विधानसभा राबर्ट्सगंज महासचिव कामेश्वर यादव ,विधानसभा ओबरा अध्य्क्ष अनूप साह , ब्लॉक राबर्ट्सगंज अध्यक्ष प्रदीप चौबे उपस्थित रहे ।

Translate »