कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अधिकारी व कर्मचारी सेवा भाव के साथ कार्य करे-डीएम

सोनभद्र।कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अधिकारी व कर्मचारी सेवा भाव के साथ कार्य करे। जिले में आने वाले प्रवासी मजदूरो,नागरिकों को खाना-पानी की व्यवस्था के साथ स्वास्थ्य परीक्षण कराकर तत्परता के साथ गंतब्यों तक पहुचाने का काम करते रहे। बस की व्यवस्था में शिथिलता बरतने वाले एआरटीओं प्रर्वतन के खिलाफ कार्यवाही हेतु प्रमुख सचिव परिवहन उत्तर प्रदेश शासन को जिलाधिकारी के हस्ताक्षर से भिजवाया जाय, 24 घण्टें के भीतर 200 बसों की व्यवस्था परिवहन विभाग करायें। सभी को टीम भावना से लगकर मानव कल्याण के लिए कोरोना बीमारी के संक्रमण को रोकना होगा।उक्त निर्देश जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने सोमवार को कोरोना संक्रमण को रोकने सम्बन्धी स्थानीय अधिकारियों व क्षेत्रीय अधिकारियों से विडियों काफेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक करते हुए दिये। जिलाधिकारी जहॉ एआरटीओं प्रर्वतन की शिथिलता पाये जाने पर उनके खिलाफ प्रमुख सचिव परिवहन को पत्र लिखने के निर्देश दिये, वही 24 घण्टे के अन्दर आने वाले मजदूरो/नागरिको को गंतब्यों तक पहुचाने के लिए 200 बसों की व्यवस्था कराने की हिदायत दी। उन्होने कहॉ कि चौथे चरण का लॉकडाउन शुरू हो गया है। प्रवासी मजदूरो/नागरिकों की सख्या दिनो दिन बढ रही है। सोनभद्र जिले से लगी चारों राज्यां सीमाओं, जिले की सीमाओं के बार्डर प्वाइंट/ट्रांजिट प्वाइंट प्रवेश स्थल पर विशेष ध्यान देने के साथ ट्रांजिट प्वाइंट की क्षमता के निर्धारण की जिम्मेदारी सम्बन्धित उपजिलाधिकारी के साथ अन्य जिम्मेदारों की होगी, हरहाल में सुबह 08 बजे मजदूरो/नागरिकों को खाना मुहैया करा दिया जाय। मास्टर राजिस्टर पर पूरा विवरण दर्ज होता रहे। समय से खाना-पानी व मेडिकल चेकअप सेवा का अवसर मानकर किया जाय। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0 के0 उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक श्री ओ0पी0 सिंह, उपजिलाधिकारी राबर्ट्सगंज यमुनाधर चौहान, डिप्टी कलेक्टर डा0 कृपा शंकर पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी श्री रामप्रताप त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Translate »