-आज से अक्षत हैलो किड्स के बच्चों को सिखाएंगे निशुल्क लगायेंगे निशुल्क डांस
ओबरा (सोनभद्र)।

डांस विद इंडिया गॉट टैलेंट के स्टार अक्षत सिंह हैलो किड्स के डिजिटल प्लेट फार्म पर नन्हो का ठुमक थिरकन देख खुद को न रोक सकेंगे। श्री सिंह मंगलवार से नन्हें मुन्नों संग लाइव ठुमका लगाते नज़र आयेंगे, यानि हैलो किड्स के बच्चों को आन लाइन डांस सिखाएंगे। लाक डाउन में दिनचर्या व्यवस्थित रखने, अवसाद और तनाव से मुक्ति समेत बच्चों के लिए पसंदीदा और रुचिकर पहल हैलो किड्स प्रबंधन ने किया है।
अक्षत सिंह सुपर डांस एवं डांस विद इंडिया गॉट टैलेंट में अपना जलवा बिखेर चुके हैं। बच्चे ही नहीं लाखों लाख अभिभावकों की धड़कन बन चुके अक्षत लाक डाउन में आन लाइन ट्रेनर/कोरियोग्राफर के तौर पर बच्चों को आन लाइन डांस सिखायेंगे। प्रिंसिपल नाहिद खान ने बताया कि हेलो किड्स भारत का पहला आईएसओ प्रमाणित ऑनलाइन प्री स्कूल है जहां पर बच्चे बड़े ही रोचक ढंग से ज्ञानार्जन करते हैं। श्री अक्षत मंगलवार को 12:05 बजे बच्चों को निशुल्क ऑनलाइन डांस के स्टेप सिखाएंगे। श्री खान ने यह भी बताया कि नृत्य कसरत के सर्वोत्तम रूपों में से एक है। देशव्यापी लाँक डाउन के कारण अधिकांश बच्चे, उनके माता-पिता अपने घरों में बंद हैं, ऐसे में हैलो किड्स प्री स्कूल उन लोगों को रुचिकर ढंग से प्रोत्साहित कर रहा है जो नृत्य में अपना समय निवेश कर रहे हैं। हैलो किड्स ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मुफ्त नृत्य प्रदान करने के लिए “इंडिया गॉट टैलेंट फेम अक्षत सिंह” के साथ टीम बनाया है।
निदेशक नाहिद ने कहा लोगों को आराम से आनंद लेने, घर का वातावरण स्वस्थ और स्वच्छ रखने, तनाव दूर भगाने का मेरी तरफ से इस प्रयास का भरपूर सम
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal