30 क्विंटल सरकारी चावल 70 लीटर केरोसिन जप्त एसडीएम की बड़ी छापामार कार्यवाही

लॉक डाउन में सरकार ने भेजा राशन गरीबों के लिए राशन पर करा व्यापारी ने अपना कब्जा

रतलाम ब्यूरो रिपोर्ट कीर्ति वर्रा

जावरा रतलाम।30 क्विंटल सरकारी चावल 70 लीटर केरोसिन जप्त एसडीएम के हाथ लगी बड़ी कामयाबी ।बताते चले कि रतलाम जिले की तहसील जावरा के ग्राम पंचायत ऊणी मैं जहां मध्य प्रदेश सरकार गरीब जनता के लिए राशन भेज रही है ताकि जनता लॉक डाउन में कोई भूखा ना रहे वहीं कुछ व्यापारी सूदखोर अपनी जेब भरने के लिए उस जनता से राशन कम दामों पर लेकर अपने गोडाउन ओं को भरकर व्यापार कर रहे हैं ऐसी एक सूचना जावरा एसडीएम राहुल धोटे को मिली जहां उन्होंने गांव में अलग-अलग जगहों पर छापामार कार्रवाई करते हुए अधिक मात्रा में चावल जप्त किया एवं घरेलू केरोसिन जप्त किया नायाब तहसीलदार द्वारा बताया गया कि यह चावल गरीब लोगों के लिए है क्योंकि संपूर्ण देश में लॉक डाउन है हमें सूचना मिली थी कि दिनेश पोरवाल नामक व्यापारी अपने गोडाउन में अधिक मात्रा में चावल रखकर व्यापार करता है और गांव में कोई भी नागरिक भूखा ना रहे इसलिए आज हमने कड़ी कार्रवाई करते हुए सब माल जप्त किया है और मौके पर अधिकारी द्वारा बताया गया की कठोरात्मक कार्रवाई करेंगे ताकि आगे से कोई भी ऐसे अपराध ना कर पाए।राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन की छापामार कार्यवाही में माल तो जप्त हुआ लेकिन जहां एक तरफ प्रधानमंत्री लॉक डाउन के चलते जो नियम सिखाते आ रहे हैं वहीं अगर नियमों की बात की जाए तो फिर नियमों की धज्जियां उड़ती हुई साफ-साफ नजर आई जैसे कि दबिश के दौरान गांव में हुई इकट्ठी भीड़ और और फिर नियमों का पालन ना करते हुए भीड़ इकट्ठी होती रही जैसे कि कोई गांव में कठपुतलियों का खेल चल रहा हो प्रशासन को बताने के बाद भीड़ को तितर-बितर किया गया। दबिश के बाद सरकारी कट्टो पर सरकारी सील उसी मकान में लगे दो ताले जिनको खुलवाने में काफी वक्त लगा गांव के एक नागरिक द्वारा सच बताना चाहा तो उसके साथ भी हाथापाई हो गई जहां पर कि पुलिस प्रशासन और राजस्व टीम भी मौजूद थी। वही अधिकारी द्वारा पूछा गया तो गरीबों के अनाज को खरीदने वाले व्यापारी ने बताया है कि हम गेहूं में चावल मिलाकर बेच देते हैं

Translate »