शक्तिनगर पुलिस ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व अज्ञात चोरों द्वारा की गई चोरी का किया खुलासा

सोनभद्र। शक्तिनगर पुलिस ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व अज्ञात चोरों द्वारा की गई चोरी का किया खुलासा।बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के आदेशों निर्देशों के क्रम में चलाए जा रहे अभियान वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व अज्ञात चोरों द्वारा की गई चोरी के खुलासे के संबंध में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी पिपरी विजय शंकर मिश्रा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना शक्तिनगर अंजनी राय के कुशल निर्देशन में उपनिरीक्षक अभिनव कुमार वर्मा चौकी प्रभारी बीना, उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, हमराह कांस्टेबल नितेश कुमार सिंह, कांस्टेबल शरद कुमार, कांस्टेबल राम सिंह, कांस्टेबल अमर कटिहार, कांस्टेबल रोहित सिंह मय प्राइवेट वाहन व चालक के लॉक डाउन के दृष्टिगत जुर्म जरायम रोकथाम व व्यक्ति की तलाशी में मामूर होकर मिसरा प्राइमरी स्कूल के पास से मुकदमा संख्या 48/ 2020 धारा 457 380 411 IPC अभियुक्त 1. दीपक केवट पुत्र राम प्रताप केवट निवासी केवट बस्ती जमशीला थाना शक्ति नगर सोनभद्र उम्र 24 वर्ष 2.राहुल पुत्र महेंद्र भारती निवासी कोहरल थाना शक्ति नगर सोनभद्र उम्र करीब 19 वर्ष 3. सूरज कुमार रामनिवास निवासी कोहरोल थाना शक्ति नगर सोनभद्र उम्र 18 वर्ष 4.अनिल कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी रेहटा थाना अनपरा जिला सोनभद्र उम्र करीब 28 वर्ष गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का एक आदद समरसेबल टुल्लू पंप, बैटरी, कूलर फर्राटा पंखा बरामद कर जेल भेजा गया।

Translate »