अजयगढ़।
नहर के पानी मे बह कर आया था महिला का शव बरियारपुर डेम से निकली नहर में एक विवाहिता महिला का दोपहर शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई भानपुर गांव के समीप नहर किनारे जब ग्रामीणों ने पानी के किनारे एक महिला की लाश देखी तो गांव में अफरातफरी मच गई घटना की सूचना पर अजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची महिला की शिनाख्त तीजिया बाई केवट निवासी बरियारपुर के नाम पर की गई है महिला कर शाम घर से शौच के लिए लगभग 7 बजे निकली थी जिसका शव उसके गांव से लगभग 15 किलोमीटर दूर भानपुर के गांव के नजदीक नहर में मिला पुलिस ने लास का पंचनामा बना कर मामले को जांच में लिया है पुलिस महिला के मौत की बारीकी से तफ्तीश कर रही है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal