एनटीपीसी द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया जा रहा है-परशोत्तम लाल उपमहाप्रबंधक मानव संसाधन

शक्तिनगर सोनभद्र।एनटीपीसी-सिंगरौली की पष्चिमी -दक्षिणी सीमा मध्य प्रदेश एवं पूर्वी सीमा झारखण्ड एवं छत्तीसगढ से लगती है । लॉक डाउन के दौरान छोटे-मझोले उद्योग सहित शहरी क्षेत्रों संचालित मॉल, बड़ी दुकाने तथा होटल व्यवसाय बंद जैसी स्थिति में है । इस नाते अपने गृह गॉवों से आजीविका चलाने के मकसद से शहरों के लिए गये मजदूर अब लाचारी में अपने गावों को लौट रहे हैं । सिंगरौली विद्युत गृह में तीन तरफ से आवागमन होता है मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ से चल कर मजदूर बिहार, झारखण्ड के निकलते है वहीं । दिल्ली, वाराणसी, नौयडा, गाजियाबाद से चले मजदूर जिन्हें मध्यप्रदेश या छत्तीस गढ जाना होता है शक्तिनगर से निकलते हैं । मजदूरों की कठिनाई को देखते हुए राजकीय इण्टर कालेज के रंगमंच कक्ष का प्रयोग विद्यालय में उपलब्ध पार्क, शौचालय आदि की सुविधाओं को देखते हुए प्रवासी श्रमिक विश्राम केन्द्र बनाया । जहां श्रमिकों का आना तेजी से हो रहा है । मजदूरों के आने पर उनके विश्राम की जहां व्यवस्था जुटायी गयी है वहीं भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है । ज्ञातव्य हो कि शक्तिनगर परिक्षेत्र में जहां कही कोई कार्यक्रम हो रहे है वहां ही नही बल्कि रास्ता चलते , प्लांट या आवासीय परिसर पार्क में बच्चे अपने कार्य स्थल के लिए जाते श्रमिकों को इस तरह प्रशिक्षित किया जा चुका है कि वे स्वयं शोसल डिस्टेसिग का पालन ही नहीं अपितु अपने श्रमिक साथियों को भी इस बारे में जानकारी देकर उनसे भी सामाजिक दूरी बनाये रखने का वातावरण बना रहे है । शक्तिनगर परिक्षेत्र का चाहे शपिग काम्पलेक्स हो या चिकित्सालय, कर्मचारी विकास केन्द्र या सिंगरौली विद्युत गृह के किसी विभाग का कार्यालय या एनटीपीसी -सिंगरौली विद्युत गृह से जुडी कोई संविदा एजेसी शोसल डिस्टेंसिंग की सख्त हिदायत संबंधित एजेसी, उनके अधिकारी कर्मचारियों को दी गयी है । जिसका पालन अच्छे रूप में दिख रहा है । जन जागरूकता और बचाव के प्रति सतर्कता को देखते हुए अनुमान होता है कि आगामी समय में लोग बिना नोज मास्क बाहर नही निकलेगे और बैठक में भी एक से डेढ मीटर की दूरी बनाये रखेगे ।

Translate »