हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से मिस्त्री की मौत हो गई

अनुराग की रिपोर्ट

घोरावल सोनभद्र।स्थानीय कोतवाली में चबूतरा निर्माण के दौरान हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से मिस्त्री की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजकुमार (35) पुत्र घूरे निवासी सिरसाई(फुलवारी) घोरावल कोतवाली में बने मंदिर के चबूतरे का काम कर रहा था।उसी दौरान करीब 12 बजे दोपहर वह चबूतरे के निर्माण के लिए सरिया काटकर खड़ा कर रहा था।सरिया काटने के बाद उसने जैसे ही सरिया को खड़ा किया,सरिया ऊपर से जा रहे हाईवोल्टेज तार से छू गया,जिससे राजकुमार करेंट की चपेट में आ गया और उसकी हालत बेहद गंभीर हो गई।उसे घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

Translate »