मध्यप्रदेश।
सतना पुलिस को मिली बहुत बडी सफलता,08 क्विंटल मादक पदार्थ गांजा सहित 05 आरोपी गिरफ्तार व ट्रक को किया जब्त

सतना। सतना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 1 करोड 4 लाख का मादक पदार्थ गांजा जप्त 5 आरोपी गिरफ्तार-किया। सतना पुलिस को मिली बडी सफलता विगत दिनों थाना उचेहरा में गांजे और शराब की अवैध खेप पकड़ने जाने के उपरांत आरोपियों से पूछताछ के दौरान महत्वपूर्ण तत्वों के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निदॉश में संयुक्त टीम ने आज उड़ीसा से ट्रक में गांजे की आ रही बडी खेप को पकड़ने में पायी बड़ी सफलता मिली जानकारी मुताबिक 8 क्विंटल मादक पदार्थ गांजा कीमती 1 करोड 4 लाख रुपये एवं परिवहन मे प्रयुक्त ट्रक क्रमांक CG- 04- DA- 3388 कीमती 30 लाख रुपये कुल मसरुका कीमती 01 करोड 34 लाख रुपये को किया जब्त जिसका खुलासा प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया गया सतना पुलिस की मिली इस बड़ी कामयाबी के लिए पुलिस महानिरीक्षक महोदय रीवा जोन रीवा एवं पुलिस अधीक्षक महोदय सतना द्वारा उल्लेखनीय सफलता पर पूरी टीम को करेंगे पुरस्कृत।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal