सोशल डिस्टेन्स की असली परिभाषा एनटीपीसी सिगरौली शक्तिनगर से सीखे।

शक्तिनगर सोनभद्र।नोवेल कोरेना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये सोशल डिस्टेन्स की असली परिभाषा एनटीपीसी सिगरौली शक्तिनगर से सीखे।परियोजना का परिसर हो या खेल का मैदान हो हर अधिकारी ,कर्मचारी, संविदाकर्मियों ,बच्चे बूढ़े,नौजवानों ने अपने दिनचर्या में ही उतार लिया है। बताते चले कि परियोजन प्रबन्धन के दिशा निर्देशन में एनटीपीसी शक्तिनगर में इन दिनों सोशल डिस्टेन्स की लक्ष्मण रेखा पार न करने की अक्षरशः अनुपालन किया जा रहा है।

बताते चले कि एनटीपीसी परियोजना के प्रबंधन के कुशल निर्देशन में चाहे ऑफिस में कार्य कर रहे कर्मियों की बात हो या आवासीय परिसर के खेल के मैदान में बच्चों द्वारा सोशल डिस्टस्टेन्स का अनुपालन करते हुये दौड़ना,कूदना तथा अन्य खेलों का लुत्फ उठाते हुये नजर आ रहे है।ऑफिस में हर कर्मचारी अपने चेहरे पर फेस मास्क लगाकर अपने-अपने कार्य सोशल डिस्टेन्स की लक्ष्मणरेखा में रहकर कार्य कर रहे है।जब बच्चो एवं कर्मचारियों से जानकारियां लेनी चाही तो उन लोगो द्वारा यह भी की हमारे अधिकारियों द्वरा आरोग्य सेतु एवं प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर बल ही दिया जाता है।

Translate »