प्रवासी मजदूर के सहयोग में उतरा एनटीपीसी मिशन शक्ति

शक्तिनगर सोनभद्र। एनटीपीसी-सिंगरौली की पष्चिमी -दक्षिणी सीमा मध्य प्रदेश एवं पूर्वी सीमा झारखण्ड एवं छत्तीसगढ से लगती है । लॉक डाउन के दौरान छोटे-मझाले उद्योग सहित शहरी क्षेत्रों संचालित मॉल, बड़ी दुकाने तथा होटल व्यवसाय बंद जैसी स्थिति में है । इस नाते अपने गृह गॉवों से आजीविका चलाने के मकसद से शहरों के लिए गये मजदूर अब लाचारी में अपने गावों को लौट रहे हैं ।कोई कानपुर शहर से जो शक्तिनगर से जो डेढ अथवा दो दिन का मार्ग है चौदह दिन पन्द्रह दिन में लोग कुछ दूसरों के मदद से कुछ पैदल चल कर पहुॅच रहे है। चूॅकि सिंगरौली विद्युत गृह सीमा क्षेत्र पर स्थापित है । इस नाते परियोजना के करीब रास्तों पर अक्सर फटे हाल, लाचार मजूदरों को देखा गया और देखा जा सकता है । कुछ श्रमिकों की हालत तो और असहाय, खराब होती है जिनके साथ उनकी पत्नी बच्चे होते हैं । श्रमिको की लाचार हालत का अनुभव होने पर उनकी यात्रा जैसी समस्याओं को देखते हुए मिशन-शक्ति सहित क्षेत्र की तमाम सामाजिक संस्थाएं उनके सहयोग के लिए सक्रियता के साथ राहत के लिए उतर चुकी है जहां कही भी श्रमिक दिखाई दे रहे है उनसे बातचीत कर पानी एवं छाया की सुविधाओं को प्रवासी मजदूरों से मुलाकात होने उन्हें भोजन बनाने खाने को उत्साहित ही नहीं बल्कि भोजन सामग्री ,सब्जी ईधन का प्रबंध जुटाया दिया जा रहा है । उनके ऐसा न करने पर अल्पाहार के रूप में उचित मात्रा में चिउरा गुण भेट करने के साथ सार्टकल एवं सही रास्तों की जानकारी कार्यकर्ताओं द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है, ताकि वे थोडा ही सही पर शीघ्र बिना उलझन के अपने घर- गॉव पहुॅच सके । बताते चले कि छत्तीसगढ के रास्ते 05 की संख्या में मजदूर 14 दिनों में चैन्नई से चल कर शक्तिनगर पहुॅचे थे उनसे मुलाकात होने पर उनको खाने बनाने की बात किया गया वे सहमत नहीं हुए चॅूकि नास्ता, चाय की दुकाने बंद चल रही है इसलिए उन्हें गुड-चिउरा दिया गया वे भी जैसे चिरउजी हो उस सम्मान से उसे लेकर रेनूकूट के लिए चलते बने क्योकि उनको हैदरनगर झारखण्ड जाना था । इसी तरह बहुत सारे मजदूर की स्थिति बदहाल देखने को मिलती है । ले देकर स्थिति प्रवासी मजदूरों को घर पहुॅचने में असहय कठिनाईयों से जूझना पड रहा है। फिर भी षक्तिनगर परिक्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संस्था षक्ति अपने संसाधनों से थोडा ही सही पर सहयोग के लिए हाथ बढ़ाये हुए है। जो सहयोग हो पा रहा है सामाजिक संस्थाएं उपलब्ध कराने के लिए एकाग्र हो रही है ।

Translate »