एस डी एम ने किया ग्रामीण क्षेत्रो में चल रहे मनरेगा कार्यो का निरीक्षण

मध्यप्रदेश।कोरोना से बचाव के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन में मजदूरों के आर्थिक संकट में सुधार के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मनेरगा कार्य शुरू किए है। जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत बिचुआ व तेवरी के द्वारा पहाड़ो में बारिश के पानी को रोकने के लिए स्ट्रगर कंटूर ट्रेंच का कार्य किया जा रहा है। बारिस के सीजन मे पहाडो से हजारो गैलन बरसाती पानी बहकर नदीयो व समुद्रो तक न पहुचे उस बरसाती जल को वही पर रोककर आस पास के भूमिगत जल के स्तर को बढ़ाया जा सके। मनरेगा के अंतर्गत चल रहे कार्यो को बहोरीबंद एसडीएम रोहित सिसोनिया , पंचयात सी ई ओ मीना कश्यप ने अन्य अफसरों की फौज के साथ मनेरगा कार्यों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने मजदूरों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को लेकर जानकारी ली। और कार्य करते समय शारीरिक दूरी का पालन करने, हाथों को समय-समय पर सैनिटाइज करने के निर्देश दिए। इसके बाद उनका काफिला लखनवारा, पयासी सैलया, व अन्य ग्रामो में चल रहे कार्यो की समीक्षा हेतु आगे के लिए रवाना हुए निरीक्षण के दौरान तेवरी पंचयात सचिव महेंद्र कुशवाहा, अजीत जैसवाल व ग्राम के गणमान्य नागरिको की उपस्थिति रही ही।

Translate »