एसपी सोनभद्र की ईद के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- शुक्रवार को विकास खण्ड रावर्टसगंज के राजपुर ग्राम पंचायत में हनुमान मंदिर के पास कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत एसपी सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। एसपी सोनभद्र ने सभी ग्रामीणों से अपील किया कि कोरोना महामारी को हराने के लिए हम सभी को घरों में रहना होगा व घरों में रहकर ही सबको मिलकर इस लडाई को लडना होगा तभी महामारी पर विजय प्राप्त हो सकेगी। पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करते हुए अपने-अपने घरों में ही रहे तथा अन्य ग्रामीण परिवार के सदस्यों से भी दुरी बनाऐ रखें, सोशल डिस्टेंस का पालन करे और लोग आवश्यक कार्य आने पर ही घर से बाहर निकलने के पूर्व मास्क व गमछा का प्रयोग जरूर करें जिससे अदृश्य कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके तथा घर मे रहकर ही नमाज़ व पूजा करे अपने परिवार के साथ ही पर्व मनाए एक दूसरे के घर ना जाए। बैठक के दौरान सभी क्षेत्रीय धर्म गुरुओं से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की। इस मौक़े पर क्षेत्राधिकारी घोरावल राम्अशीष यादव, ग्राम प्रधानपति राजकुमार गिरी,बचाऊ अग्रहरी, राजन सिंह, फिरोज खान, इश्तियाक अली, मुख्तार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Translate »