ओम प्रकाश मिश्रा
मिर्ज़ापुर
मड़िहान थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी अंतर्गत राजगढ़ गांव में गुरुवार को सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।युवक की हालत बिगड़ने पर सी एच सी राजगढ़ में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार राजगढ़ निवासी रविंद्र 28 वर्ष पुत्र रामसनेही ने पारिवारिक कलह से तंग आकर गुरुवार को विषाक्त पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त करना चाहा। हालत बिगड़ते देख पड़ोसियों की मदद से राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।जहां इलाज के दौरान युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।
बताया जाता है कि रविंद्र अपने माता पिता की इकलौती संतान है।वही लगभग चार वर्ष पहले इसके माता-पिता की मौत हो गई तथा पत्नी भी छोड़ कर चली गई ।वही लेखपाल की लापरवाही व हीला हवाली से माता पिता की मौत के चार साल गुजर जाने के बाद भी पुश्तैनी जमीन की वरासत रविन्द्र ने नाम नही हो सका है। जिससे उसके चाचा के लड़कों द्वारा जमीन पर कब्जा कर जुताई बुआई की जा रही है। जिससे आर्थिक तंगी से जूझ रहा रविंद्र के यहां खाने के लाले पड़े हुए हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal