
सीधी।वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण का कहर सीधी में जारी है। सीधी जिले में तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब यहाँ चार हो गई। आज मिले सभी संक्रमित श्रमिक मुंबई से सीधी आये थे। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह करीब 4 बजे आई रिपोर्ट के आधार पर बताया जा रहा है कि सीधी जिले में तीन और संदिग्धों की कोरोना संक्रमित के रूप में पहचान हुई है।
सीधी जिले के मिले संक्रमित मरीज कोलूडीह, बढ़ौना और ददरी गांव के निवासी हैं,और यह सभी मरीज पहले पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे सभी मरीज, जिनकी पहचान प्रशासन पहले ही कर रखी थी, जिला प्रशासन अब नए संक्रमितों के कांटेक्ट हिस्ट्री तलाशने में जुट गया है। मरीजों की बढ़ते संख्या से शहर के लोग डरे हुए हैं उन्हें डर है कि कही उन तक कोरोना का संक्रमण पहुंचना जाए, ऐसे में लोग अब पहले से ज्यादा सावधानी बरत रहे हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal