सोनभद्र।अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश( सोनभद्र इकाई) के स्वाध्याय मंडल का सजीव वेबीनार कोविड 19 के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था में अधिवक्ताओं का योगदान विषय पर किया गया। कार्यक्रम में विषय प्रवर्तन शशांक शेखर कात्यायन एडवोकेट ने करते हुए बताया कि,अधिवक्ता समाज से जुड़ा हुआ होता है और वह अपने तख्ते से ही अपने वादकारी के माध्यम से समाज को जागरूक करते हुए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को समाज तक पहुंचा सकता हैऔर इस तरह भी राष्ट्र की अर्थव्यवस्था में योगदान करता है। वरिष्ठ अधिवक्ता एस0पी0सिंह एडवोकेट ने विषय पर प्रकाश डालते हुए बताये कि संपूर्ण समाज अर्थशास्त्र से जुड़ा हुआ है बिना अर्थ के समाज में कोई भी गति संभव नहीं है यह मानव जीवन के प्रारंभ से है ।स्वतंत्रता के पूर्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी जो स्वयं अधिवक्ता थे ने नमक सत्याग्रह करते हुए दांडी मार्च किया था। विश्व की तीन चौथाई जनसंख्या घरों में बंद है और एक दूसरे की निर्भरता की चेन खत्म हो गई है। ऐसी स्थिति में अधिवक्ता अपने आत्म बल एवं साहस से राष्ट्र की अर्थव्यवस्था में समाज के साथ जुड़कर योगदान कर सकता है। वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जितेंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था की विश्व की सबसे बड़ी गतिशील अर्थव्यवस्था में गिनती शुरू हो गया है । भारत में विदेशी कंपनियां निवेश के लिए आती है तो उनकी कानूनी जटिलताओं को दूर करने में अधिवक्ता अपनी भूमिका अदा कर सकता है । वरिष्ठ अधिवक्ता श्री प्रदीप कुमार जायसवाल एडवोकेट टैक्स ने बताया कि बदले हुए परिवेश में अधिवक्ता देश की अर्थव्यवस्था में अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान कर रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जे0पी0 गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया गया और विषय पर गंभीर व विस्तृत प्रकाश डालते हुए इस महामारी में अधिवक्ताओं के योगदान के महत्व को बताया । कार्यक्रम का सफल संचालन नीरज कुमार सिंह एडवोकेट ने किया और सभी अधिवक्ताओं व जन सामान्य को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने व कराने का अनुरोध किया गया।अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी अधिवक्ताओं का आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम में श्री वाई0एन0 सिंह एडवोकेट व श्री के0पी0सिंह एडवोकेट आदि अधिवक्ताओं ने सहभाग किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal