सोनभद्र। कलक्ट्रेट मे बुधवार को संभागीय खाद्य नियन्त्रक एवं उपायुक्त खाद्य मीरजापुर मंडल की अध्यक्षता मे खाद्य तथा रसद विभाग की संयुक्त बैठक की गयी। बैठक मे जिला पूर्ति अधिकारी सोनभद्र एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी अधिकारी अपने अधिनस्थ अधिकारियों एवं निरीक्षको के साथ सम्मिलित हुए। कोविड-19 के प्रभावो के चलते लॉक डाउन मे जूट मिले नही चल पायी। परिणाम स्वरूप गेहूँ खरीद के लिये बोरे कम पड गये। इन स्थितियों से निपटने के लिये सरकार ने कोटेदारो के खाली बोरे खरीदने का निर्णय लिया गया। इस प्रक्रिया मे भुगतान इत्यादि मुद्दे को स्पष्ट करने तथा बोरा- संग्रह मे गति लाने के लिये आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया। जनपद मे लगभग प्रतिमाह करीब-करीब डेढ लाख बोरे सार्वजनिक वितरण प्रणाली से खाली होते है। यह बोरा कोटेदार के लाभांश के अन्तर्गत होता है। सरकार यह बोरा क्रय कर रही है। जनपद मे द्वितीय चक्र मे पन्द्रह से नि:शुल्क चना, चावल और मिट्टी का तेल वितरित किया जाना है। एक माह मे दो चक्र के उठान- वितरण मे आने वाली दिक्कतो एवं उठान वितरण की समीक्षा की गयी। चौदह मई तक शत-प्रतिशत उठान करने हेतु निर्देशित किया गया। सात सौ तिरानब्बे के सापेक्ष सात सौ दस विक्रेताओं की निकासी करायी जा चुकी है। केरोसिन का उठान प्रगति पर है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal