कोरोना वायरस के खिलाफ एनसीएल की महिला समितियों की मुहिम हुई तेज़

दुधीचुआ की संगिनी महिला समिति ने चुरकी में वितरित किए गमछे,फल व साबुन

सोनभद्र।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के दुधीचुआ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली संगिनी महिला समिति की सदस्याएं, समिति की अध्यक्षा श्रीमती किरन कुमार के मार्गदर्शन में इस वैश्विक संक्रमण काल में अपने प्रयासों से निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों तक हर संभव मदद पहुँचाने की कोशिश कर रही हैं |
इसी कड़ी में संगिनी महिला समिति द्वारा मंगलवार को ग्राम पंचायत चुरकी के डुमरचुआ बस्ती एवं दुधीचुआ क्षेत्र के अंतर्गत कार्य करने वाले संविदकर्मियों को कुल 250 नग गमछे वितरित किए गए। गमछे के साथ फल एवं साबुन भी वितरित किए गए |इस दौरान चुरकी पंचायत की विभिन्न स्थानों पर मनरेगा के अंतर्गत कार्य कर रहे श्रमिकों को भी गमछा दिया गया।
गौरतलब है कि संगिनी महिला समिति लगातार निकटवर्ती क्षेत्रों में रसद सामाग्री, मास्क व सैनिटाइजर का वितरण कर रही है |
*प्रेरणा महिला समिति ने बांसी मे उपलब्ध कराये मास्क*
नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड के बीना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली प्रेरणा महिला समिति की सदस्याओं द्वारा समिति की अध्यक्षा श्रीमती विजय लक्ष्मी राय के मार्गदर्शन में वैश्विक महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थितियों से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं |
इसी क्रम में मंगलवार को बांसी ग्राम पंचायत के एसआरटी क्षेत्र में 200 नग मास्क ग्राम प्रधान को सौंपे गए ।
गौरतलब है कि कोविड 19 जनित विषम परिस्थितियों के चलते प्रेरणा महिला समिति के सौजन्य से बीना क्षेत्र के आस पास निवासरत जरूरतमन्द परिवारों में निरंतर आवश्यक सामग्री का वितरण किया जा रहा है |

*समर्पिता महिला समिति ने बैगा बस्ती मे वितरित किए मास्क व साबुन*
नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड के जयंत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली समर्पिता महिला समिति की सदस्याओं द्वारा समिति की अध्यक्षा श्रीमती नीलू प्रसाद के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस जनित समस्याओं से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं |
इसी क्रम में समर्पिता महिला समिति द्वारा मंगलवार को बैगा बस्ती व उसके आस पास के क्षेत्र में 500 नग मास्क व 200 साबुन का वितरण करवाया गया ।
इससे पूर्व में भी समिति के सौजन्य से निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के स्थानीय जरूरतमंद लोगों में रसद सामाग्री, मास्क व साबुन का वितरण किया जा चुका है |

*संजीवनी महिला समिति ने जरूरतमंदों में वितरित की रसद सामग्री व मास्क*
नॉदर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के खड़िया क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली संजीवनी महिला समिति कोविड 19 जनित विषम परिस्थितियों से प्रभावित निकटवर्ती जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए निरंतर प्रयासरत है |
इसी क्रम में संजीवनी महिला समिति खड़िया की सदस्याओं द्वारा, समिति की अध्यक्षा, श्रीमती ममता पाण्डेय के नेतृत्व में मंगलवार को ज्वालामुखी देवी मंदिर के आस पास के 40 परिवारों में 40 किट रसद सामग्री और 200 मास्क वितरण किया गया।
गौरतलब है कि अभी तक समिति के सौजन्य से कुल 270 किट रसद सामग्री, 830 नग मास्क एवं 30 सैनिटाइजर का वितरण किया जा चुका है।

Translate »