बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
मामला पहुचा दुद्धी विधायक के पास
बभनी। विकासखंड ग्राम पंचायत कोंगा के ग्राम प्रधान कृष्णानंद पर स्थानीय ग्रामीणों ने कई मामलों में पैसा गबन कर लेने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय कोंगा निवासी देवकुमार ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि मेरी पत्नी की मौत लगभग 1 वर्ष पहले हो चुकी थी जिसमें राहत के तौर पर सरकार द्वारा पचास हजार की आर्थिक सहायता दी गई थी जिसमें मेरे खाते में आये पैसे में से प्रधान के द्वारा धोखे से ₹49000 निकाल लिया गया।

और इस मामले सहित कोंगा निवासी कई स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि लगभग कई लोगों से शौचालय, आवास, के नाम पर भी कमीशन फिट करके लिया गया है जिससे प्रधान के द्वारा ग्रामीणों का लगातार शोषण किया जा रहा है स्थानीय ग्रामीणों को मौके पर पहुंचे भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुधीर पांडेय ने मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की मांग की है और मृतिका के पति देव कुमार ने विधायक को पत्र लिखकर ग्राम प्रधान के ऊपर कार्रवाई की मांग की है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal