
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। वैश्विक कोरोना महामारी को लेकर बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के द्वारा बच्चों कोआनलाईन पढ़ाई कराई जा रही है। बभनी विकास खंड के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय मझौली में जाकर प्रधानाचार्य संदीप सिंह ने बच्चों को बुलाया और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सभी बच्चों को बैठाकर कोरोना महामारी के बारे में बताते हुए इससे बचाव हेतु जागरुक किया सभी बच्चों को अपने हांथ से सभी बच्चों को मास्क पहनाते हुए कापी पेंसिल व पेन वितरित किया और उन्होंने बताया कि आप सभी अपने घरों में रहें बाहर अनावश्यक न घूमें आनलाईन पढ़ाई कराई जा रही है जिससे ध्यान पूर्वक पढ़ें और आनलाईन क्लास के माध्यम से इस महामारी से बचाव हेतु तरीके बताए जाते हैं उसका पालन करें। और हमारे विद्यालय क्षेत्र में अत्यधिक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है यहां लोगों के अंदर स्वास्थ्य व जागरुकता का अभाव है जिसके लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं कि आप देश के इस संकट की घड़ी में जागरुक रहें और सभी बच्चे शिक्षित रहें इसलिए पढ़ाई से संबंधित आप लोगों को कापी पेन पेंसिल जैसे चीजों की जब भी आवश्यकता पड़े आप हमें नि: संकोच भावना से फोन करें हम आप सभी की पढ़ाई के जरुरत की चीजें विद्यालय में आकर दे देंगे। आप सभी सरकार के द्वारा बनाए गए लाकडाऊन के नियमों का पालन करें जिससे हमारे देश को इस जंग से लड़ने में सहयोग प्राप्त हो सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal