पीस कमेटी की बैठक विंढमगंज थाना पर हुई सम्पन्न।

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)

विंढमगंज सोनभद्र आज शाम 4 बजे पीस कमेटी की एक अहम बैठक सम्पन्न हुईं।
बैठक को सम्बोधित करते हुए थाना के एसआई रविंद्र कुमार जी ने कहाँ कि कोरोना महामारी को देखते हुए आगामी रमज़ान माह के मद्देनज़र आवश्यक निर्देश के साथ-साथ सभी से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसआई रविंद्र कुमार ने सभी क्षेत्र से आये धार्मिक धर्मगुरुओं से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।और बाहर से आए हुए प्रवासिय मजदूर आपके गांव में दिखाई देते है तो तुरंत थाने या ग्राम प्रधान को सूचना दे और उन्हें सोशल डिस्टेंस के तहत रहने को कहा और खुद सावधनी बरते वही सभी ग्राम प्रधानो को रमजान त्यवहार को लेकर भी सावधानी पूर्वक अपने घर में मनाने की क्षेत्र की जनता से अपील की बैठक में प्रधान व प्रधानप्रतिनिधि संतोष कुमार यादव, राम प्रसाद यादव , सुरेंद्र पासवान, रामनारायण शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा संजय गुप्ता जिद्धन लाल ओम रावत युवक मंगल दल के अजय गुप्ता पप्पू पासवान और क्षेत्र के गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Translate »