एनटीपीसी सिंगरौली में सभी आंतरिक प्रशिक्षण को भी आनलाईन किया गया

कोविड ने हमें नई सोच एवं नई संभावनाओं को ओर प्रेरित किया है – वी शिवा प्रसाद व्रिष्ठ प्रबंधक आशीष महतो ने इसमें लीड लेकर आनलाईन प्रशिक्षण लेने की शुरूआतशक्तिनगर ;सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा कोविड 19 एवं सोशल डिस्टेंषिंग को ध्यान में रखते हुए एक ओर कदम उठाया है। वाह्य प्रशिक्षण के बाद अभी तक बंद पडे आंतरिक प्रशिक्षण को भी आनलाईन शुरू कर दिया गया है। इससे लोगों में उत्साह का नया संचार हुआ है। मुख्य महाप्रबंधक देबाशीष चटटोपाध्याय के दिशा-निर्देश पर आज आपरेशन ग्रूप के कर्मचारियों के लिए एलएमआई प्रशिक्षण आनलाईन आरंभ की गयी । पावर टासफार्मर में इंसुलेटिंग आयल का प्रयोग एवं प्रोसेसिंग कैसे करें विषय पर ट्रांसफार्मर के जटिल निर्माण, ऑयल की भूमिका, कूलिंग, प्रकार, एजिंग,स्ट्रेस, कंडीषन, क्लाषीफिकेषन, वैकुम कैपिबिलिटीज, फिलट्रेशन प्रोसेस, आदि के बारें में विस्तार से जानकारी दी गयी । बतौर संकाय आशीष कुमार महतो वरिष्ठ प्रबंधक विदयुत अनुरक्षण ने अपने ही आफिस में बैठकर प्रतिभागियों को विषय पर विस्तृत जानकारी के साथ प्रतिभागियों का मार्गदर्षन प्रदान किया दूसरी ओर प्रतिभागीगण भी अपने अपने कार्यालय एवं सीट पर ही बैठकर प्रशिक्षण में प्रतिभागिता की । प्रशिक्षण आरंभ करते हुए विभागाध्यक्ष मानव संसाधन वि.शिवा प्रसाद कहा कि हम अति आवष्यक सेवा में हैं और हमें इसे निरंतर जारी रखना है।अतः इस संबंध में आवष्यक प्रशिक्षण कार्यक्रम होना है। बदलते हुए समय के साथ हमें अपनी सोच की प्रक्रिया एवं कार्य की प्रविधियों को बदलना होता है । कोरोना की चुनौती ने हमें नई संभावनाओं की ओर भी दिखाया है उसी का एक परिणाम है कि आज हम अपना आंतरिक प्रषिक्षण भी आनलाईन आयोजित करने जा रहे हैं । इसमें हम भले ही शारीरिक रूप से दूर हैं परंतु हमारे चेहरे एक दूसरे सामने हैं और हम बात भी कर पा रहे हैं । ज्ञातव्य हो कि अच्छे संकाय की प्राथमिकता पूर्वक उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए लॉक डाउन की अपरिहार्यता के मद्दे नजर रखते हुए सोषल डस्टेंषिंग का कार्यशाला लाइव टेलीकास्ट से माध्यम आयोजित किया गयी । इसमें प्रतिभागी जियोनाथ, दीपक, गौतम उपाध्याय, प्रमोद कुमार, रामप्यारे, दिनेश कुमार, पी के सिंह, आदि सहित कुल 25 प्रतिभागियों ने सक्रिय प्रतिभागिता की प्रश्न सत्र के दौरान संकाय द्वारा प्रमाणिक एवं विष्वसनीय उदाहरणों के द्वारा प्रतिभागियों की जिज्ञासा का तार्किक रूप में समाधान प्रदान किया । आदेश पांडेय, प्रबंधक ;मानव संसाधन-रा0भा0द्ध के आभार ज्ञापन के साथ एल एम आई वर्कशाप का समापन हुआ ।

Translate »