सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मजूरही गांव में सोमवार को लोकमन कोल (60) पर भालू ने हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वह सोमवार को सुबह करीब 9 बजे गांव में ही किसी काम से खेत में जा रहा था। जब वह थोड़ी दूर आगे बढ़ा तो गांव में ही महुए के एक पेड़ के पास छिपे हुए भालू ने अचानक उसके ऊपर हमला कर दिया।बलोकमन के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक भालू जंगल की तरफ भाग निकला। भालू के हमले में लोकमन गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे गांव के ही सुरेंद्र तिवारी और अन्य ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से घायल लोकमन को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal