संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

मृतिका की मां ने दवा खाकर मौत का लगाया आरोप।

मामला बभनी थाना क्षेत्र के नवाटोला गांव का।

बभनी। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सतबहनी के नवाटोला में रविवार की शाम को संदिग्ध अवस्था में एक महिला की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार पूनम पत्नि बिहारी निवासी नवाटोला थाना बभनी मृतिका की मां ने बताया कि मेरी लड़की एक सप्ताह पूर्व छत पर चढ़ रही थी तभी गिर गई थी और उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था रविवार को लगभग ग्यारह बजे फोन पर बात हुई थी तब उसने बताया कि तवियत खराब है और मैं दवा खाकर आराम कर रही हुं।दिन भर बेहोश चल रही थी और रात में मौत हो गई मौत के बाद रात में किसी ने मायके वालों को सूचना रात में नहीं दिया सुबह मृतिका की मां फूलकुवंर निवासी फरीपान थाना बभनी की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेंज दिया पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Translate »