प्रदेश उपाध्यक्ष के आकस्मिक निधन पर भाजपाइयों ने जताया शोक

कोन।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ला के आकस्मिक निधन पर स्थानीय भाजपाइयों ने शोक जताते हुए दो मिनट का मौन धारण करते हुए पुण्य आत्मा के शांति की प्रार्थना किया।बीजेपी के जिलाउपाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने कहा कि आदरणीय उपेंद्र दत्त शुक्ला जी का कल हृदय गति रुकने से असामयिक मौत हो गया जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं को गहरा आघात लगा है।पूर्व मण्डल अध्यक्ष शशांक शेखर मिश्र ने भी उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री शुक्ल जी विद्यार्थी जीवन से ही एबीवीपी से जुड़े हुए थे तथा मा. योगी जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हुए लोकसभा सीट पर प्रत्याशी के रूप में चुनाव भी लड़े थे।इसके अलावा संगठन में विभिन्न दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन किये थे,उनके असमय चले जाने के कारण पूरी पार्टी मर्माहत है।इस अवसर पर पूर्व प्रमुख वंशीधर जी,राकेश तिवारी,प्रभाष पांडेय,रामाश्रय गुप्ता इत्यादि बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Translate »