
सोनभद्र। लाकडाउन के दौरान एक मगरमच्छ के चलते सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ गई। मामला पन्नूगंज थाना क्षेत्र के तिरु लिया गांव का है। गांव में सोमवार की सुबह करीब 6 फीट लंबा एक मगरमच्छ दिखाई पड़ा। इसको देखते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने तत्काल मामले की सूचना वन विभाग की टीम को दी। करीब 1 घंटे देर से पहुंची वन विभाग की टीम ने किसी तरह से मगरमच्छ को पकड़ लिया। इसके बाद मगरमच्छ को देखने के लिए तमाशबीनो की भीड़ लग गई। गांव वाले इस चक्कर में सोशल डिस्टेंस को भी भूल गए। लोग एक दूसरे से बिल्कुल करीब आकर मगरमच्छ को देखते रहे। हालांकि कुछ देर बाद वन विभाग की टीम मगरमच्छ को लेकर जंगल में चली गई और उसे छोड़ दिया गया। पन्नूगंज थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र पांडेय ने बताया कि मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने जंगल में ले जाकर छोड़ दिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal