
भोपाल। मध्य प्रदेश के कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है।मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 3614 पहुँची वही 215 की मौत। बताते चले कि पिछले चौबीस घंटे में प्रदेश में 157 नए मामले सामने आए हैं।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मध्यप्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3614 हो गई है।
प्रदेश में 215 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि राहत की बात है कि प्रदेश में अब तक 1676 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश के इंदौर जिले में सबसे ज्यादा 1858 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 89 की मौत हो चुकी है. वहीं 891 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
वहीं राजधानी भोपाल में 743 मरीज सामने आये हैं, इनमें 30 मरीजों की मौत हो चुकी है. इनके अलावा उज्जैन में 237 मरीज मिले हैं. जिनमें 45 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबलपुर में 133 मरीज अब तक मिले हैं जिनमें से यहां 6 मरीजों की मौत हो चुकी है।
वहीं जानकारी के अनुसार कोरोना मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज करने को लेकर जारी नई गाइडलाइन फिलहाल इंदौर में लागू नहीं होगी। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि मरीजों को अस्पताल से छुट्टी देने के संबंध में जारी नई गाइडलाइन को फिलहाल इंदौर मेें लागू करने की कोई योजना नहीं है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal