खलियारी/ सोनभद्/ श्याम सुन्दर पाण्डेय- मांची थाना क्षेत्र के बाराडाड गांव में रविवार की शाम आंधी बारिश के समय ही ओलावृष्टि होने लगी। उस समय जंगल में कुछ मवेशी चर रहे थे। ओलावृष्टि से बचने के लिए मवेशी भागते हुए डैम में जा पहुंचे। जहां डूबने से कई मवेशियों की मौत हो गई । शाम को आसपास के ग्रामीणों की मदद से 12 मृत मवेशियों को डैम से बाहर निकाला गया।
अभी दो दर्जन से अधिक पशुओं की शव डैम से निकलने की सम्भावनाऐ है देर रात हो जाने के बजह से पशु पालक परेशान होकर घर वापस हो लिऐ सुबह होने के इतजार में है !
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal