स्पेशल ट्रेन से आऐ श्रमिकों को 21 दिनों होम क्वारंटाइन के लिए दी सख्त हिदायत

शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)– कोरोना महामारी के बीच लाकडाउन 3 के दौरान 8 म्ई को गुजरात के मेहसाना से आई श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में उक्त ट्रेन से 13 श्रमिकों के आने से गाँवों में हंडकंप मचा हुआ है। प्रभारी निरीक्षक भुनेश्वर पांडेय ने सेलफोन पर बताया कि 8 म्ई को जिस ट्रेन से विभिन्न गांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिपरी नंबर 1,रैपुरा, ईनम, उमरी कला, अरुआंव, बरसोत के युवकों को फोन नंबरों से व गांव में भी जाकर 21 दिन के लिए होम क्वारंटाइन रहने को कहा गया और सख्त हिदायत दी गई। परिवार व ग्रामीणों को भी बाहर से आऐ लोगों से 21 दिनों तक सामाजिक दूरी बनाकर रहने को जागरूक तथा सतर्क रहने को कहा गया।

Translate »